LCD Full Form | LCD का फुल फॉर्म | LCD Meaning In Hindi
दोस्तों क्या आप LCD का फुल फॉर्म जानना चाहते है अगर हा तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्यों की आज मैं आपको LCD के फुल फॉर्म के साथ-साथ इसके बारे में और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारिया देने वाला हु ताकि आगे चल कर आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े |
जैसा की आपको पता ही होगा की LCD एक टेक्निकल शब्द है और बहुत से लोग तो जानते भी होंगे की LCD कहते किसे है अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बताना चाहूंगा की LCD का प्रयोग TV तथा कंप्यूटर में किया जाता है उसके साथ इसका इस्तेमाल आजकल मोबाइल डिवाइस के स्क्रीन पर तथा लैपटॉप पर भी किया जाता है लेकिन फिर भी इसका फुल फॉर्म बहुत कम लोगों को ही पता होगा अगर आपको भी नहीं पता तो मैं आपको LCD का फुल फॉर्म बताना चाहूंगा तो चलिए सुरु करते है |
LCD full form
- ( हिंदी ) – द्रव क्रिस्टल प्रादर्शी
- ( English ) – Liquid Crystal Display
LCD क्या होता है ?
बहुत से लोगों के मन में ये सवाल हमेशा आता रहता है की आखिरकार LCD होता क्या है तो मैं उन सभी लोगो को बताना चाहूंगा की LCD का एक प्रकार का द्रव क्रिस्टल प्रादर्शी होता है जिसका प्रयोग ज्यादातर TV , कंप्यूटर , मोबाइल तथा लैपटॉप का डिस्प्ले बनाने के लिए किया जाता है |
दोस्तों LCD सॉलिड तथा लिक्विड दो पदार्थो का संयोजन होता है तथा LCD के द्वार दृश्य इमेज को बनाने के लिए एक प्रकार के तरल क्रिस्टल का उपयोग किया जाता है LCD डिस्प्ले बहुत ही पतली और नयी टेक्नोलॉजी डिस्प्ले है जो की आम तौर पर आप लैपटॉप, कंप्यूटर , और TV के डिस्प्ले में देख सकते है तथा इस डिस्प्ले का सबसे ज्यादा उपयोग वीडियो गेम खेलने के लिए , तथा वीडियो देखने के लिए की जाती है |
जब कैथोड रे ट्यूब CRT तकनीक से इसकी तुलना की जाती है तब LCD टेक्नोलॉजी की तकनीक अधिक पतली दिखाई देती है |
और आजकल तो आप देख ही रहे है की जैसे-जैसे टेक्नॉलजी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे चीज़े भी अच्छी होती जा रही है जैसे पहले के LCD बहुत मोटे हुवा करते थे और अगर आप आज कल के LCD देख लो तो वो बहुत पतले होते है |
ये भी पढ़े…
- BA Full Form | BA का फुल फॉर्म | BA Meaning
- HR Satta King 786 | HR Satta Matka Result
- Black Satta King SSS | Satta King SSS Result
LCD का उपयोग कहा किया जाता है ?
बहुत से लोगों के मन में यह दुविधा होती है की आखिरकार LCD का उपयोग कहा किया जाता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की सामान्यतः तो LCD का उपयोग सैकड़ो जगह पर किया जाता है लेकिन जो सबसे ज्यादा मशहूर है आज मैं आपको उनके बारे में बताने वाला हु तो चलिए जानते है |
TV
लैपटॉप
कंप्यूटर
मोबाइल
स्मार्ट फ़ोन
स्मार्ट वॉच
स्मार्ट कैलकुलेटर
स्मार्ट कार ( टेस्ला )
स्मार्ट हॉस्पिटल
स्मार्ट स्कूल कॉलेज
ETC
LCD इस्तेमाल करने के फायदे
दोस्तों LCD को इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे भी है और बहुत से नुकसान भी है तो चलिए सबसे पहले LCD के फायदे के बारे में जानते है तथा उसके बाद LCD के नुकसान के बारे में बात करेंगे |
LCD बहुत ही शानदार कंट्रास्ट प्रदान करता है
LCD , CTR की तुलना में ⅓ पार्ट इलेक्ट्रिसिटी का बचत करता है
LCD की स्क्रीन बहुत ज्यादा फ्लैट होती है जिससे की आपको ज्यादा आनंद आता है
LCD < CTR<LED की तुलना में सबसे कम बिजली की खपत करता है
LCD अपने उच्च तीव्रता के कारण bright picture quality का अनुभव प्रदान करता है
अन्य की तुलना में LCD स्क्रीन बहुत ही हल्का होता है
LCD में विद्युत चुम्बकीय विकिरण का कम उत्सर्जन होता है
LCD को इस्तेमाल करने के नुकसान
LCD को हमेसा AC ड्राइव की जरुरत होती है
LCD का इस्तेमाल करते समय लाइट सोर्स का इस्तेमाल करने की जरुरत होती है
LCD का हमेशा जल्दी टूटने का डर बना रहता है
LCD में लोगो की थोड़ी कम विस्वसनीयता होती है
LCD के विभिन्न प्रकार
बहुत से जब LCD देखते है तो वो दुविधा में पड़ जाते है की आखिर कार LCD के कितने प्रकार होते है तो मैं उन लोगो को बताना चाहूंगा की LCD के दो प्रकार होते है और इसके बारे में मैंने निचे बताया है |
Field Efficiency Display
Dynamic Scattering Display
( FAQ )
( LCD ) एलसीडी टीवी क्या है?
दोस्तों LCD का मतलब द्रव क्रिस्टल प्रादर्शी होता है जिसका प्रयोग स्मार्ट डिस्प्ले बनाने में किया जाता है आपने अक्सर देखा होगा की बहुत से घरों में दीवार से लगी हुयी TV होती है उसी को हम LCD, TV कहते है |
LCD का प्रयोग कहा होता है ?
दोस्तों LCD का प्रयोग सबसे ज्यादा , TV , मोबाइल तथा कंप्यूटर में किया जाता है और इसके अलावा भी इसका प्रयोग काफी बड़ी-बड़ी जगहों पर किया जाता है |
Conclusion – दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल समझ आया होगा और आपके मन में जितने भी LCD सम्बंधित सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल गया होगा लेकिन अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो और आप उसके बारे में जानना चाहते है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है मैं आपको उस टॉपिक के बारे में जरूर बताऊंगा और मुझे आपकी मदद करके काफी खुशी होगी |