दोस्तों आज के युग में SIM कार्ड से कौन नहीं वाकिफ है , दोस्तों आज के डिजिटल युग में सिम कार्ड हर कोई इस्तेमाल करता है लेकिन अगर उनसे SIM कार्ड के बारे में पूछ दे तो शायद ही कोई उनमे से बता पाएगा SIM कार्ड होता क्या है लेकिन आज मैं आपको SIM कार्ड की सारी जानकारी देने वाला हु ,की SIM कार्ड का फुल फॉर्म क्या होता है , SIM कार्ड क्या होता है इत्यादि |
दोस्तों किसी भी मोबाइल फ़ोन में जो प्लास्टिक का छोटा सा टुकड़ा लगा होता है जिसे SIM कार्ड के नाम से जाना जाता है जो की बैटरी के निचे रहता है या फिर राइट साइड से पिन से दबा के निकलता है तथा जिसमे सेलुलर नंबर save होता है उससे अधिक आप क्या जानते है ? तो चलिए एक-एक करके इसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी देते है |
SIM Card Full Form In Hindi
- ( हिंदी ) – ग्राहक पहचान मॉड्यूल
- ( English ) – Subscriber Identity Module
SIM कार्ड क्या होता है ?
दोस्तों SIM कार्ड से तो आप अच्छी तरह से वाकिफ होंगे की यह होता क्या है क्यों की आज के ज़माने में हर किसी के हाथ में मोबाइल फ़ोन होता है दोस्तों अगर आप को इसके बारे में पता है तो काफी अच्छी बात है और अगर आपको नहीं पता है तो भी आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यों की आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु दोस्तों एक SIM कार्ड को ही ग्राहक सेवा मोडूल कहा जाता है तथा यह एक स्मार्ट कार्ड है जो GSM सेलुलर टेलीफोन ग्राहकों के लिए डेटा संगृहीत करता है इस डेटा के अंतर्गत पहचान , अस्थान , नेटवर्क , IP इत्यादि को कलेक्ट किया जाता है उसके बाद आप इसमें अपने दवार भी बहुत सरे डेटा को ऐड कर सकते है |
दोस्तों जो पहले का SIM कार्ड था वो क्रेडिट कार्ड की तरह था और वही उस दौर में काफी चलता भी था और अगर आपको याद हो तो उस SIM कार्ड में सिर्फ 250 कांटेक्ट सेव पता था और वो मैसेज भी सेव करके रखता था तथा जैसे-जैसे स्मार्ट फ़ोन आते गए वैसे-वैसे सिम कार्ड भी छोटा होता गया और आजकल तो यह काफी छोटा होगया है |
ये भी पढ़े…
- PAN कार्ड का फुल फॉर्म | PAN Card Full Form | Pan Meaning In hindi
- DSP Full Form | DSP का फुल फॉर्म | DSP Meaning
GSM और CDMA, SIM कार्ड में क्या अंतर होता है ?
दोस्तों GSM SIM कार्ड को आप किसी भी मोबाइल में डाल कर इस्तेमाल कर सकते है जैसे की अगर आप कोई SIM कार्ड इस्तेमाल कर रहे है और आपकी मोबाइल ख़राब हो जाती है तो आप अपने मोबाइल में से उसको निकल कर किसी दूसरे मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है ,लेकिन अगर आप CDMA, SIM कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आप इसको इसे एक ममोबाइल से दूसरे मोबाइल में लगा कर इस्तेमाल नहीं कर सकते क्यों की यह कंपनी के दवार ही उसमे फिक्स होकर आता है जैसे की jio फ़ोन |
Conclusion – दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको SIM फुल फॉर्म इन हिंदी का यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो आप वो भी मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मुझे आपकी मदद करके काफी खुशी होगी |