दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपने PAN कार्ड का नाम तो सुना ही होगा ,लेकिन क्या आपको PAN कार्ड का फुल फॉर्म पता है ज्यादातर लोगों को पैन कार्ड का फुल फॉर्म नहीं पता होगा यह एक अच्छी बात नहीं है क्यों की PAN कार्ड के बारे में जानना बहुत ही जरूरी अगर आप कही फस गए तो आपकी यही जानकारी आपको बाहर लेकर आएगी,और छात्रों को तो इसके बारे में अवश्य पता होना चाहिए क्यों की आजकल एग्जाम में PAN कार्ड से संबंधित बहुत सारे सवाल आते है और कभी-कभी तो एग्जाम में PAN कार्ड का सीधा-सीधा फुल फॉर्म ही पूछ लिया जाता है लेकिन अगर आपको नहीं पता तो आपको घबड़ाने की जरुरत नहीं है क्यों की आज मैं आपको इसके बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देने वाला हु |
PAN full form –
- ( हिंदी ) – स्थाई खाता संख्या
- ( English ) – Permanent Account Number
दोस्तों यहाँ तक तो ठीक है लेकिन PAN के फुल फॉर्म को लेकर बहुत लोगों के मन में संदेह रहता है क्यों की PAN का फुल फॉर्म कई तरह का होता है लेकिन आपको घबड़ाने की जरुरत नहीं है क्यों की आज मैं आपको उन सारे तरह के PAN का फुल फॉर्म बताने वाला हु |
1. PAN full form in computer – Personal Area Network
2. PAN full form in chemistry – Peroxy acryloNitrile
3. PAN full form In Biology – Genome Or Supra Genomy
PAN कार्ड क्या होता है?
दोस्तों PAN कार्ड किसी भी इंसान के किसी देश का नागरिक होने का पहचान होता है क्यों की PAN कार्ड के द्वारा ही आपकी नागरिकता की पहचान लगाई जाती है,और जो सबसे जरूरी काम बैंक के कामों के लिए बैंक आपके PAN कार्ड से आपकी बैंक अकाउंट को लिंक कर देता है और आपकी सारी लेन देन का पूरा लेखा जोखा रखता है |
दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की PAN कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number होता है ये भारत सरकार द्वारा आपको दी जाती क्यों की यह एक बहुत ही जरूरी और यूनिक पहचान पत्र है और इसे किसी भी प्रकार के पैसे के लेनदेन में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है |
मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की PAN कार्ड में 10 डिजिट अल्फाबेटिकली नंबर होते है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिलता है दोस्तों PAN कार्ड की शुरुआत 1961 के तहत भारत में लिमिटेशन कार्ड रूप में सुरु हुवा था , PAN कार्ड आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड की तरह होता है और इस पर आपके सारे डिटेल्स होते है जैसे की आपके पापा का नाम ,आपके मम्मी का नाम , आपकी जन्म तिथि ,आपकी नागरिकता ,आपकी एक पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि |
ये भी पढ़े…
- BA Full Form | BA का फुल फॉर्म | BA Meaning
- HR Satta King 786 | HR Satta Matka Result
- Black Satta King SSS | Satta King SSS Result
PAN कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया क्या है ?
दोस्तों जब PAN कार्ड 1961 में लागू हुआ था तब उसको सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही बनवा कर इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन अब वह नियम बदल गया है क्यों की आज हर एक व्यक्ति PAN कार्ड को बनवा कर इसका इस्तेमाल कर सकता है
दोस्तों PAN कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हैं अगर आप चाहें तो आप खुद ही पैन कार्ड का फॉर्म यहाँ जाकर भर सकते हो या फिर अगर आपको यह प्रक्रिया नहीं समझ आती तो आप किसी साइबर कैफ़े पर जाकर इसका फॉर्म भरवा सकते है |
PAN कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज क्या लगता है ?
दोस्तों PAN कार्ड बनवाने के लिए कुछ खास दस्तावेज की जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन जिन दस्तवेजो की जरुरत होती है वो कुछ इस तरह है
- जन्म प्रमाण पत्र
- जल्द का पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड इत्यादि
- एड्रेस प्रूफ इत्यादि
PAN कार्ड की जरुरत क्या-क्या है ?
दोस्तों सबसे पहली जरूरत PAN कार्ड की यह है की इससे आपकी नागरिकता और पहचान की पुष्टि होती है
दोस्तों PAN कार्ड की वजह से आपको जयादा टैक्स नहीं देना पड़ता है
इसके द्वारा भारत सरकार इनकम टैक्स आपके द्वार हुये सारे ट्रांजैक्शन को ट्रैक करता रहता है
बैंक में खता खुलवाने के लिए भी PAN कार्ड की जरुरत पड़ती है
दोस्तों ऐसे है PAN कार्ड के हज़ारो जरूरते है
Conclusion – दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके मन में PAN कार्ड से संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा लेकिन अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो वो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मुझे आपकी मदद करके काफी खुशी होगी|