BA Full Form | BA का फुल फॉर्म | BA Meaning

दोस्तों क्या आप BA का फुल फॉर्म जानना चाहते है अगर हा तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्यों की आज मैं आपको BA के फुल फॉर्म के साथ-साथ इसके बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला हु ताकि आगे चल कर कम जानकारी की वजह से आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े |

जैसा की आपको पता ही होगा की BA कोर्स विश्व के सबसे पुराने ग्रेजुएशन कोर्स में से एक है क्यों की इस कोर्स को लगभग सभी देशों में कराया जाता है,लेकिन हर देश में इस कोर्स की पूरा होने की अवधि अलग-अलग होती है पर भारत देश में BA कोर्स 3 साल में पूरा होता है और छात्र इसे 12th करने के बाद कर सकते है , और अक्सर देखा भी जाता है की ज्यादा से ज्यादा छात्र इसे 12th के बाद ही करते है , लेकिन क्या आपको BA का फुल फॉर्म पता है , क्यों की आजकल कॉम्पिटिटिव एग्जाम में BA का फुल फॉर्म बहुत पूछा जाता है तो चलिए बिना देरी किए इसके बारे में जानते है

BA full form

  • ( हिंदी ) – कला में स्नातक 
  • ( English ) – Bachelor  Of Arts 

BA (बी ए) का मतलब क्या है ? 

छात्रों के मन में अक्सर ये सवाल आते रहते है की BA करने का फायदे क्या होगा और आगे चल कर इसका मतलब क्या निकलेगा क्यों की अक्सर छात्र 12th पास करने के बाद और इस तरह का सवाल उनके मन में  आना निश्चित है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की BA करने के बहुत से फायदे है जैसे की BA करने के आप बहुत से सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हो , BA करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हो और अगर आप चाहें तो कहीं प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हो इसके अलावा भी बहुत से  लोग BA ( ग्रेजुएशन )  IAS , PCS के अधिकारी बनने के लिए करते है क्यों की यहाँ से UPSC में बहुत सारे प्रश्न आते है इसीलिए अधिकतर छात्र 12th के बाद BA करना पसंद करते है ताकि उनका ग्रेजुएशन भी हो जाए और उन्हें कहीं अच्छी जगह नौकरी भी मिल जाए |

BA करने के लिए योग्यता 

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल यही है की BA करने के लिए हमें कितनी योग्यता की जरूरत होगी तो मैं आप को बताना चाहूंगा की BA करने के लिए कुछ ख़ास योग्यता की जरुरत नहीं पड़ती है और जितनी योग्यता की जरुरत पड़ती है उसको निचे मैंने क्रम से बताया है

BA करने के लिए सबसे पहले आपको अपना 10 + 12th पूरा करना होगा
12th में कम से कम 33% अंक होने चाहिए
कुछ कॉलेज में ST , SC , या OBC को एडमिशन में कुछ छूट देती है
12th में किसी भी विषय तथा किसी भी बोर्ड से पास स्टूडेंट BA में बिलकुल आसानी से एडमिशन ले सकता है
एंट्रेंस एग्जाम निकाल कर भी आप BA में एडमिशन ले सकते हो

बहुत सारे छात्र चाहते है की BA का एडमिशन हम किसी बड़ी यूनिवर्सिटी से ले लेकिन उसके लिए आपको एक बात याद रखना होगा की बड़े यूनिवर्सिटी से एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले आपको उस यूनिवर्सिटी के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा , अगर आप एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाते हो तो ही आपको उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगी वरना नहीं , इसी लिए छात्र इस एंट्रेंस एग्जाम को निकलने के लिए  अपनी तैयारी कई महीनो पहले से ही सुरु कर देते है ताकि वो एंट्रेंस एग्जाम निकाल कर किसी बड़े यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सके |

BA में पढ़ाए जाने वाले विषय  

छात्र अक्सर ये सोचते रहते है की BA में हमें कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाया जाएगा तो मैं आपको बताना चाहूंगा की BA यही कुछ सब्जेक्ट्स आपको पढ़ाए जाएंगे जो की निचे निम्न है

History
Economics
Geography
Sanskrit
Hindi
Sociology
Literature
Hindi
Archaeology
Anthropology
English
German
French
Philosophy
Mathematics
Psychology
library Science
Political Science
Public Administration

यही कुछ विषय हैं जो BA के तीनो सेमेस्टर में पढ़ाया जाता है अगर आप इनके बारे में और विस्तार से जानना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी कॉलेज से जाकर संपर्क करना चाहिए |

BA करने के लिए भारत में कुछ प्रसिद्ध कॉलेज 

छात्र हमेशा इस दुविधा में रहते है की BA करने के लिए भारत में सबसे अच्छे कॉलेज कौन-कौन से है तो आज मैं आपके इस दुविधा को दूर करने वाला हु क्यों की आज मैं आपको भारत के कुछ प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी के बारे में बताने वाला हु जहा पर BA होता है |

Allahabad University
Banaras Hindu University
Lady shri Ram college Of women (Delhi)
Xavier’s College ahmedabad
Sophia College For women Mumbai
Stephens College Delhi
Christ College Bangalore
Presidency College Kolkata
Hans Raj College Delhi
Loyola College chennai
Symbiosis college Pune

BA के बाद नौकरी के छेत्र 

BA करने से पहले छात्र सबसे ज्यादा ये सोचते है की इसके बाद हमें नौकरी कहा मिलेगी तो मैं आपको बताना की BA करने के बाद तो आपको हज़ारो छेत्रो में नौकरी मिल जाएगा पर जो सबसे मांग वाले छेत्र है उनके बारे में मैं आपको बताने वाला हु ताकि आपको बिकुल आसानी से यहाँ पर नौकरी मिल जाए तो चलिए शुरू करते है

Teaching
Tuition
Education Institute
Bank
College Teacher
Financial Organization
Multinational companies
Political Organizations
Marketing Research Firms
Management
Law Firms
Tourism
Municipal Planning
Economic development
Publishing Firms
Industrial Housing
Foreign affairs
Export Companies
Consultancies (ETC)

BA करने के बाद सैलरी 

छात्रों के मन में सबसे ज्यादा सवाल यही आता है की BA करने के बाद हम कितना कमा बस यही बता दो , तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा की BA करने के बाद आपको सैलरी इस हिसाब से मिलेगी की आपकी नौकरी कहां मिलती है अगर आपको नौकरी अच्छी जगह मिल गया तो आप बिलकुल आसानी से 25000 से 30000 हज़ार कमा सकते हो लेकिन अगर आप एजुकेशन इंडस्ट्री में कॉम करते हो तो आप बिलकुल आसानी से 15000  से 20000 हज़ार कमा सकते हो या फिर अगर आप चाहो तो  कोई आगे की VIP पढाई कर सकते हो जैसे की MA , या फिर LLB इत्यादि |

ये भी पढ़े… 

Conclusion – मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया और आपके मन में BA से संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के जवाब मिल गया होगा , लेकिन अगर फिर भी आप कुछ और जानना चाहते है तो मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हो मैं आपको उसके बारे  में बताने की पूरी कोशिश करूँगा |

Leave a Comment