DSP Full Form | DSP का फुल फॉर्म | DSP Meaning

दोस्तों क्या आप DSP का फुल फॉर्म जानना चाहते हो अगर हा तो आप बिलकुल सही जगह पर हो क्योंकि आज मैं आपको DSP के फुल फॉर्म के साथ-साथ इसके बारे में और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला हु ताकि आगे चल कर आपको किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े |

आज के दौर में कौन एक अच्छी नौकरी नहीं पाना चाहता , और  यहाँ तक की अच्छी जॉब पाने के लिए हर वयक्ति कड़ी से कड़ी मेहनत भी करता और अपने घर से कही दूर जाकर पढाई भी, ताकि वो UPSC या SSC निकाल कर अच्छी जॉब पाले और इसी प्रकार लोग DSP और SP का पद पाने के लिए मेहनत करते है क्यों की यह दोनों पद बहुत ही सम्मान जनक पद है और ये पुलिस अधिकारी के अंतर्गत आते है पर DSP का पद SP से निचे होता है , लेकिन SP पद वालो को ही प्रमोट कर के SSP बना दिया जाता है , आपको DSP का फुल फॉर्म पता है मुझे उम्मीद है की बहुत कम ही लोगो को DSP का फुल फॉर्म पता होगा तो चलिए सबसे पहले

DSP का फुल फॉर्म जानते है |

DSP full form 

  • ( हिंदी ) – उप पुलिस अधीक्षक
  • ( English ) – Deputy Superintendent Of Police

DSP का मतलब क्या होता है ? 

कभी ना कभी हर एक व्यक्ति के मन में ये सवाल आता है की DSP का मतलब क्या होता है तथा इसका काम क्या होता है इसी लिए एक-एक करके सबके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने वाला हु , दोस्तों DSP हमेशा SP कार्यभार की पूरी जिम्मेदारी DSP पर होती है , लेकिन अगर आपके में ये सवाल आ रहा है की आखिर DSP बनते कैसे है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की DSP बनने के लिए आपको राज्य अस्तरी परीक्षा निकालनी होगी , जो की किसी भी राज्य दवारा कराए जाने वाला सबसे बड़ा परीक्षा होता है , परीक्षा निकलने के बाद आपको एक और परीक्षा देनी होती है जिसमे आपको लिखित परीक्षा देनी होगी जब आप ये भी निकाल लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है , और इस सब परीक्षाओ के बाद आप DSP अधिकारी  बना दिया  जाते हो |

दोस्तों  DSP अधिकारी बनना अपने आप में एक बहुत गौरव की बात है क्यों की DSP का पद प्राप्त करने वाले लोगों के कंधे पर 3 स्टार लगा रहता है जो की बहुत गौरव की बात है , अगर आप भी DSP बनना चाहते हो तो आपको अभी से इसके तैयारी में लग जाना चाहिए |

ये भी पढ़े…

DSP बनने के लिए योग्यता 

बहुत से लोग हमेशा यही सोचते रहते है की DSP बनने के लिए हमें कितनी योग्यता की जरुरत पड़ेगी , तो इसी लिए आज मैं आपको DSP बनने के लिए योग्यता को विस्तार से बताने वाला हु |

सबसे पहले आपको अपना 10th + 12th अच्छे मार्क्स के साथ पूरा करना होगा
फिर आपको किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा
अगर आप चाहो तो अपना तैयारी अपने ग्रेजुएशन के साथ ही कर सकते हो
फिर ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद आपको अपना तैयारी करनी होगी
DSP का फॉर्म भरने के लिए आपकी उम्र 21 साल होनी  चाहिए
ST तथा SC वालो के लिए उम्र में कुछ ज्यादा छूट मिलती है
DSP बनने के लिए पुरुष की लम्बाई 168 Cm तथा सीना 84 सेमी होना अनिवार्य है
DSP बनने के लिए महिलाओं की ऊंचाई 155 cm होनी चाहिए
DSP बनने के लिए हर एक व्यक्ति की शारीरिक योग्यता अलग-अलग होती है

UPSC के द्वारा कराए जाने वाले सभी परीक्षाएं

SSB
NDA
Indian Civil services
Indian Medical Services
Indian Engineering Services
Economic Services
Geoscientist Services  ( ETC )

DSP बनने के बाद सैलरी 

सबसे जायद लोगो के दवार पूछे जाने  वाला सवाल यही है की DSP बनने के बाद हमें सैलरी कितनी मिलती है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की DSP बनने के बाद आपकी सैलरी सुरुवात में तो थोड़ी कम होती है पर जैसे जैसे आपको  प्रमोशन होता जाता है वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है , पर सुरुवात में लगभग  60 से 70 हज़ार रूपए महीना होता है |

(FAQ )

DSP के कार्य क्या-क्या है ? 

दोस्तों सामान्यतः DSP के बहुत सारे कार्य है पर मैं आपको कुछ मुख्य कार्य के बारे में बताने वाला हु जैसे .. अपने छेत्र में शांति & समृद्धि बनाए रखना तथा सारे क़ानूनी करवायो की जाँच पड़ताल करते रहना , ताकि कोई आपराधिक गति विधि ना हो |

DSP क्या होता है ? 

हर व्यक्ति यह जानना चाहता है की DSP क्या होता है , तो मैं आपको बताना चाहूंगा की DSP (Deputy Superintendent Of Police )  , दोस्तों हर जिले  में SP के बाद सबसे ज्यादा अगर कोई पावरफुल होता है तो वो DSP होता है इसके कंधो पूरे जिले के पुलिस प्रशासन का भार होता हैं ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना घट सके |

Conclusion – दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब भी मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझसे पूछ सकते है मुझे आपकी मदद करके काफी खुशी होगी |

Leave a Comment