CPU Full Form | CPU का फुल फॉर्म | CPU Meaning

CPU Full Form | CPU का फुल फॉर्म | CPU Meaning In Hindi

दोस्तों क्या आप CPU का फुल फॉर्म जानना चाहते हो अगर हा तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं क्यों की आज मैं आपको CPU के फुल फॉर्म के साथ-साथ इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हु ताकि आपको कम जानकारी के वजह से किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े |

जैसा की आप लोगो को पता ही होगा की आजकल कंप्यूटर का जमाना है और आज हर एक काम कंप्यूटर से ही होता हैं और जिन्हे आजकल कंप्यूटर आता है वो काफी अच्छे पैसे भी कमाते है क्यों की कंप्यूटर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है , और CPU भी कंप्यूटर से ही सम्बंधित है लेकिन क्या आपको CPU का फुल फॉर्म पता है मुझे उम्मीद है की बहुत कम ही लोगो को CPU का फुल फॉर्म पता होगा अगर आप को भी नहीं पता तो चलिए जान लेते है  |

CPU Full Form

  •  ( हिंदी ) – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 
  • ( English ) – Central Processing Unit 

दोस्तों कंप्यूटर का CPU सामान्यतः बेसिक अंकगणित और तार्किक क्रियाओं का संचालन करता है  |

नोट :  CPU का इसके अलावा भी बहुत सारे फुल फॉर्म होते है जो की हर एग्जाम में हमेशा पूछे जाते है इसीलिए मैंने नीचे पूरी लिस्ट के माध्यम से समझाया है ….

CPU क्या होता है ? 

CPU कंप्यूटर का एक भाग होता है तथा कंप्यूटर में होने वाली ज्यादातर प्रोसेसिंग इसी के द्वार कंट्रोल की जाती है तथा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से मिल रही सभी निर्देशों को यह संभालता है |

इसलिए CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है क्यों की सारा कुछ यही संभालता है  जैसे कीबोर्ड , माउस , प्रिंटर , इत्यादि |

दोस्तों  मुझे उम्मीद है की अब आपको CPU क्या है बड़े अच्छे से समझ आगया होगा |

CPU के फायदे क्या-क्या है ? 

दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा की CPU के बहुत से फायदे है जैसे की कहा जाता है की CPU कंप्यूटर का दिमाग होता है तथा यह पूरे कंप्यूटर को मॉनिटर करता है |

CPU मेमोरी से निर्देश को निकलता है तथा उसे डिकोड करता है और हमारे सामने दिखता है
CPU अंकगणितीय तथा तार्किक प्रक्रियाओं को हमारे सामने दिखता है
CPU बहुत सारे डेटा को संग्रहीत करता है
CPU प्रोसेस द्वारा पहले से संग्रहित किए  डाटा को भी मैनेज करता है
CPU से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

बहुत से लोग ये सोच रहे होंगे की CPU से परीक्षाओं में बहुत सारे प्रश्न भी आते है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की CPU से सम्बंधित परीक्षा में जितने भी प्रश्न आते ही उनको मैं इस टॉपिक के अंदर पूरा करने की कोशिश की है |

1823 में बैरन जोन्स जैकब ने प्रोसेसर को बनाने की सबसे मूल घटक सिलिकॉन की खोज की थी
सन 1903 में निकोला टेस्ला द्वारा इलेक्ट्रॉनिक लॉजिक सर्किट्स  ( गेट या स्विच ) की चित्रण हुवा था
सन 1947 में बेल प्रयोगशाला में जान बोर्डन > वालटर ब्रिटेन > विलियम सांकले इन तीनों में मिल कर  सबसे पहले ट्रांजिस्टर का आविष्कार किया था
उसके बाद सन 1958 में रोबर्ट नयेश तथा और जैक किल्बी ने सबसे पहला इंटेग्रटे सर्किट बनाया
इसके बाद एक कंपनी Intel ने पहला माइक्रोप्रोसेसर Intel 4004 लंच कर दिया
इसके बाद 1991 में AMD ने AM386  माइक्रोप्रोसेसर की शुरुआत कर दी
उसके बाद 22 अप्रैल 2006 को  Intel ने Core 2 Due E6320 प्रोसेस्सर जारी कर दिया
उसके बाद सन 2010 जनवरी में Intel i5 मोबाइल प्रोसेस्सर लांच कर दिया
और आजकल तो आप देख ही रहे होंगे की Intel 5, Intel 7, Intel 9 … तथा  इससे भी जायद बहुत  कुछ है

CPU का इतिहास क्या है ? 

मुझे उम्मीद है की यहाँ पर  बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जिन्हे CPU का इतिहास  भी  जानना होगा  क्यों की यह बड़ी  परीक्षाए  जैसे  IAS  , PCS  , DM , SP  तथा  ADM  की  तैयारी  करते है तो चलिए  सुरु  करते  है | दोस्तों CPU शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल सन 1960 में किया गया था उस समय CPU का इस्तेमाल एक प्रकार के सॉफ्टवेयर के लिए किया गया था , यह एक ऐसे प्रकार का  सॉफ्टवेयर था जो स्टोर्ड प्रोग्राम कंप्यूटर के साथ आया था  |

CPU के कुछ अन्य फुल फॉर्म 

दोस्तों यह CPU के कुछ अन्य फुल फॉर्म है तथा यहाँ से हर परीक्षा में प्रश्न बहुत आते है इस लिए आप इसे एक बार अच्छे से पड़ लीजिए |

Full Form Of CPU CPU ALL Full Form Category of Full Form
CPU A Central Patrolling Unit General Computing
CPU A Control And Production Unit General
CPU California Pacific University Universities
CPU Capacitance Potential Units Unit Measures
CPU caudate putamen British Medicine
CPU Central Philippine University Universities
CPU Central Philippine Universityrsity General
CPU Central Place Unit General
CPU Central Policy Unit General
CPU Central Power Unit General
CPU Central Privacy Unit General
CPU Centrifugal Power User Occupation & Positions
CPU Ceramic Public Urinal Products
CPU Change Password Utility General
CPU Chemical Protective Underwear Military
CPU Chest Pain Unit Hospitals
CPU China Pharmaceutical University Universities
CPU Chips Processing Unit General
CPU Clever People Understand Chat
CPU Command Performing Unit General
CPU Command Processing Unit Military
CPU Common Part User Military
CPU Community Protection Units Ghana
CPU CompUSA, Inc. NYSE Symbols
CPU Computer Part Unknown Computing
CPU Computer Parts Unlimited Stock Exchange
CPU Computer Power User Computing
CPU Computer Printer Unit NASA
CPU Computer Processing Unit Computing
CPU Computer Put To Use Computing
CPU Computershare, LTD. ASX Symbols
CPU Computing Processing Unit Computing
CPU Console Patron Unit General
CPU Constructing Physics Understanding Educational
CPU Contract Postal Unit General
CPU Contracts and Purchasing Unit British Medicine
CPU Control Pointing Unit NASA
CPU Control Program Unit General
CPU Core Processing Unit Hardware
CPU Corporate Protection Unit General Business
CPU Cost Per Unit General Business
CPU Cretinous Punk Underpants Banking
CPU Crime Prevention Unit Law & Legal
CPU Critical Patch Updates General
CPU Custom Processing Unit News & Media
CPU Customer Pick Up General
CPU Cute People United Chat

( FAQ ) 

What is the full form of CPU?

दोस्तों  CPU  का फुल  फॉर्म Central Processing Unit होता है तथा  इसका  हिंदी में फुल फॉर्म सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है तथा यह एग्जाम में बहुत पूछा जाता है |

CPU को बनाने वाली कुछ मशहूर कंपनियों का नाम ?

दोस्तों बहुत बार यह एग्जाम में आ जाता है की CPU को बनाने कंपनियां कौन है ?
Nvidia
AND
Intel
Qualcomm
Motorola
Hewlett Packard
Acer Inc
Global Fund Rise  ( ETC )

Conclusion – दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह CPU से सम्बंधित आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके मन में इससे सम्बंधित  जितने  भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा लेकिन अगर फिर भी आपके मन में CPU से संबंधित कोई सवाल हो और अगर आप मुझसे पूछना चाहते है तो आप वो मुझसे पूछ सकते है मैं  आपको उसके बारे में जरूर जानकारी दूंगा |

Leave a Comment