DTP Ka Full Form in Hindi : DTP का फुल फॉर्म क्या है

दोस्तों क्या आप DTP का फुल फॉर्म जानना चाहते हो अगर हा तो आप बिलकुल सही जगह पर हो क्यों की यहाँ पर आज मैं आपको DTP के फुल फॉर्म के साथ-साथ इसके बारे में और भी जानकारी देने वाला हु ताकि कम जानकारी के वजह से आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े|

दोस्तों जैसा की आप देख ही रहे होंगे की आज का दौर कितनी तेजी से डिजिटल होता जा रहा है और आजकल हर एक काम कंप्यूटर से होता है तथा इसी को देखते हुए आज कल छात्र कंप्यूटर के तरफ अपना रुझान ज्यादा दिखा रहा है और कंप्यूटर से संबंधित कोर्स को करने में ज्यादा इंटरेस्ट लेते है इसी प्रकार DTP भी कम्प्यूटर का एक कोर्स है तथा इस कोर्स को को करने के बाद आपको बड़ी-बड़ी होल्डिंग और बैनर बनाने का काम मिलता है लेकिन क्या आपको DTP का फुल फॉर्म पता है मिझे उम्मीद है की बहुत कम ही लोगो को DTP का फुल फॉर्म पता होगा इसी लिए निचे मैंने DTP के फुल फॉर्म के साथ इसके बारे में मैंने विस्तार से जानकारी दी है|

DTP full form

  • ( हिंदी ) – डेस्कटॉप पब्लिशिंग
  • ( English ) – Desktop Publishing

( DTP ) डीटीपी क्या होता है ?

बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आता है की DTP किस प्रकार का कोर्स होता है और यह करने के बाद हमें किस प्रकार का जॉब मिलता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की DTP एक प्रकार का कंप्यूटर  बेस डिजाइनिंग  कोर्स  होता है जिसकी मार्केट में आजकल बहुत मांग है |

दोस्तों सामान्यतः DTP मुद्रण तथा कम्पोज़िंग इस कोर्स के अंतर्गत किसी भी छात्र को कंप्यूटर के द्वारा कम्पोज़िंग का काम करना और किसी भी पेज को लेजर लाइट के द्वारा प्रिंट करना सिखाया जाता है इसी लिए जयादातर इस कोर्स को करना पसंद करते है क्यों की यहाँ पर बिलकुल आसानी से जॉब मिल जाती है |

इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके लोग इस समय सबसे ज्यादा किताबें , पत्रिका तथा चित्रों को प्रिंट करने का काम करते है और इसी का इस्तेमाल करके DTP में प्रूफ रीडिंग का काम किया जाता है क्यों की यह समय का बहुत ज्यादा बचत करता है  |

डीटीपी ( DTP ) कोर्स करने के लिए योग्यता 

दोस्तों DTP कोर्स करने के लिए कुछ ख़ास योग्यता की जरुरत नहीं पड़ती है बस आपके पास बेसिक जानकारी होनी चाहिए जैसे आपको इंग्लिश भाषा आनी चाहिए , आपको कंप्यूटर की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए , और अगर आप 10th  या 12th पास कर चुके है तो ये बहुत अच्छी बात है |

DTP कोर्स की पूरी जानकारी

मुझे उम्मीद है की आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो इस कोर्स करना चाहते होंगे लेकिन कम जानकारी के वजह से वो इस कोर्स को नहीं कर पा रहे होंगे तो चलिए सबसे पहले इस कोर्स के बारे में विस्तार से जान लेते है , हमारे ही देश में बहुत से ऐसे संस्था मौजूद है जहा पर DTP कोर्स कराया जाता है , लेकिन सभी संस्थान के पढ़ाने  का तरीका अलग है इसी लिए हर जगह एक जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है  इसी लिए DTP कोर्स को करने वाले छत्रो से मेरी अनुरोध है की वो DTP कोर्स को करने से पहले ये अच्छे से जाँच ले की वहा पर किस सॉफ्टवेयर से DTP कोर्स कराया जाता है |

नोट : वैसे तो सामान्यतः DTP कोर्स को करने के लिए 3 प्रकार के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है जिसके बारे में मैंने नीचे विस्तार से बताया है | 

Adobe Photoshop
Adobe Page maker
Corel Draw
Adobe Photoshop

दोस्तों Adobe Photoshop एक प्रकार का सॉफ्टवेयर ही है , और इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल इमेज को एडिट करने के लिए किया जाता है  , आजकल तो लोग Adobe से एडिटिंग करके बहुत पैसा कमा रहे है और इस समय तो Adobe का लेटेस्ट version भी आ चुका है जिसका नाम है Version Adobe CC आप इसका इस्तेमाल करके बहुत सी नयी चीज़े कर सकते है |

Adobe Page maker 

दोस्तों Adobe Pagemaker को सबसे पहले Aldus नामक कंपनी ने बनाया था फिर  कुछ समय बाद इसे Adobe  कंपनी ने खरीद कर अपने कब्जे में कर लिया तथा इसके बाद इसकी अच्छे से मार्केटिंग की गई तथा यह इसके बाद यह और भी पॉपुलर हो गया क्यों की इसकी मदद से आप ,  न्यूज़ पेपर , विजिटिंग कार्ड , किताबे इत्यादि की डिजाइनिंग तथा छपाई आसानी से कर सकते है |

Corel Draw 

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की Corel एक प्रकार का ग्राफ़िक  सॉफ्टवेयर होता है जिसकी मदद से आप बिलकुलक आसानी से ग्राफ़िक , लोगो , यूट्यूब बैनर , पोस्ट बैनर इत्यादि बना सकते हो लेकिन अगर आपको Logo और Banner और अच्छे तरीके से बनाना है तो आपको Canva के बारे में भी जानना और सीखना चाहिए |

DTP कोर्स करने के बाद सैलरी ?

सबसे ज्यादा पूछे जाने  वाला सवाल यही है की डीटीपी कोर्स को करने के बाद हमें कितनी सैलरी मिलेगी तो मैं आपको बताना चाहूंगा की DTP कोर्स को पूरा करने के बाद आपको आराम से 20 से 30 हज़ार तक की नौकरी मिल जाएगी और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी |

DTP फुल फॉर्म इन साइंस ?

बहुत से DTP का फुल फॉर्म साइंस में जानना चाहते है जो की ( Diphtheria Pertussis Tetanus ) होता है |

Conclusion – मुझे  पूरी उम्मीद है की आपको DTP का फुल फॉर्म पर हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके मन में इससे सम्बंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा लेकिन अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो वो मुझसे आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है  मैं आपको उसके बारे में जरूर बताऊंगा और मुझे आपकी मदद करके काफी खुशी होगी |

Leave a Comment