Site icon Toxnews

Full form of LLB in Hindi | LLB Meaning in Hindi

Full form of LLB

Full form of LLB

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको LLB  के बारे में मालूम होगा क्यों की LLB आज-कल छात्रों की पसंदीदा कोर्स हो गई है,  लेकिन अगर मैं  आपसे  LLB का फुल फॉर्म पुछु तो शायद ही कोई LLB का फुल फॉर्म बता पाए लेकिन आपको घबड़ाने की जरुरत नहीं है क्यों आज  मैं आपको  LLB के फुल फार्म के साथ-साथ इसके बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारिया देने वाला हु जो आपको आगे चल कर बहुत काम आने वाला है |

LLB कोर्स छात्रों का एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है क्यों की इस कोर्स को करने के बाद आप बिकुल आसानी से वकील बन जाते हो तो चलिए दोस्तों LLB का फुल फॉर्म जानने के बाद एक-एक करके इसके बारे में मैं आपको सारी जानकारी देता हु  जैसे की LLB करने के फायदे क्या है ? और  LLB करने के बाद आप कितना कमा लोगे ? क्या LLB करने के तुरंत बाद कोर्ट में केस लड़ सकते है इत्यादि

Full form of LLB in Hindi

दोस्तों मुझे उम्मीद हैं की आपको LLB ( Bachelor Of Legislative Law) / विधि में स्नातक का फुल फॉर्म काफी अच्छे से समझ आ चुका होगा लेकिन बहुत से लोगों के मन में इसके फुल फॉर्म को लेकर संदेह रहता है की LLB का फुल फॉर्म  Legum Baccalaureus ( विधि में स्नातक ) होता है या फिर Bachelor Of Legislative Law होता होता है तो दोस्तों मैं आपको बता दू की ये दोनों ही फुल फॉर्म एक दम सही है क्यों की दोनों का मतलब एक ही होता है  सिर्फ कहने का तरीका अलग-अलग है तो आपको घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं है |

LLB क्या है : What is LLB In Hindi ?

दोस्तों LLB लॉ की पढाई है जिसे आप चाहें तो अपने 12th के बाद 5 साल में कर सकते है लेकिन अगर आप अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके है तो आप इस कोर्स को 3 साल में ही पूरा कर सकते हो दोस्तों आप इस कोर्स  को भारत के किसी भी प्रसिद्ध collage से कर सकते हो दोस्तों अगर आप चाहो तो एंट्रेंस एग्जाम निकाल कर भी इसमें दाखिला ले सकते हो जो की BCI द्वारा कराया जाता  अगर आप  एंट्रेंस एग्जाम निकाल लेते हो तो आप LLB कोर्स कम पैसे में कर सकते हो लेकिन अगर आप इसके फीस  के बारे में ज्यादा जानना चाहते हो तो आप अपने नजदीकी LLB collage में जाकर  इसके बारे में पूरा विस्तार से  पता लगा सकते हो

दोस्तों LLB कोर्स करने के बाद आप वकालत का काम बिकुल आसानी से कर सकते हो जैसे की आप सामान्यतः देखते ही होंगे की कोर्ट में बहुत सारे वकील काला कोट पहनकर अपना काम करते रहते है वो सारे लोग LLB किए हुए रहते है जब आप भी  LLB कर लोगो तो आपको  को  भी  वैसा  ही कला कोट  मिलेगा और बहुत सारे केसेस को लड़ने का मौका मिलेगा भी

दोस्तों आपको ये भी जान लेना चाहिए की LLB कोर्स दो प्रकार का होता है जिसके बारे में  मैंने आपको थोड़ा सा ऊपर बताया है लेकिन फिर भी मैं आपको बताना चाहूंगा की एक LLB कोर्स 5 वर्ष का होता है और एक 3 वर्ष का होता है 5 वर्ष वाला LLB कोर्स आप 12th के तुरंत बाद कर सकते हो और 3 वर्ष वाला LLB कोर्स करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है इस लिए आप आपने सुविधा के हिसाब से चुन सकते हो की आपको कब LLB कोर्स करनी चाहिए

LLB कोर्स करने के लिए योग्यता ? 

दोस्तों LLB कोर्स करने के बहुत  कुछ ख़ास  योग्यता की जरुरत नहीं है लेकिन जिन योग्यता की जरुरत है वो कुछ इस तरह है

आपको 12th पास होना होगा वो भी 50% मार्क्स के साथ
दोस्तों 12th के बाद आप 5 साल में LLB कोर्स कर सकते हो
अगर आप अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हो तो भी आप  LLB कोर्स कर सकते हो
ग्रेजुएशन से  LLB करने के लिए आपके कम से कम ग्रेजुएशन में 50 % होना अनिवार्य है
अगर आप एंट्रेंस निकाल कर करते हो तो कम पैसे में LLB पूरा हो जाता है

ये भी पढ़े…

LLB कोर्स  करने के फायदे ?

दोस्तों  वैसे तो तो LLB कोर्स करने के सैकड़ो फायदे है लेकिन यहाँ पर मैं आपको कुछ खास फायदे के बारे में बताने वाला हु

दोस्तों इस कोर्स को करने के बाद आपकी समाज में इज्जत बढ़ जाती है
इसे करने के बाद आपको कानून की बहुत अच्छी जानकारी हो जाती है
LLB करने के बाद आप कानून में पोस्ट ग्रेजुएट हो जाते है
कोर्स पूरा  करने के बाद आप कोई भी केस लड़ सकते हो
आपको को या फिर आपके परिवार वालो को कोई क़ानूनी रूप से दबा नहीं सकता है

What Is llb course fees?

दोस्तों LLB कोर्स के फीस को लेकर लोगों में बहुत संदेह होता है लेकिन आपको घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं है क्यों की आज आपका सारा संदेह दूर हो जाएगा दोस्तो सामान्यतः LLB कोर्स की फीस 3 लाख के आस-पास होती है लेकिन अगर आप एक दम सही से जानना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी LLB collage से  जाकर संपर्क करना चाहिए और उनसे सारी जानकारी ले लेनी चाहिए क्यों की दोस्तों हर जगह की फीस और नियम अलग-अलग होते है |

LLB करने के बाद तनख्वाह? 

दोस्तों आज कल छात्रों द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल यही है की LLB कोर्स करने के बाद हमें कितनी तनख्वाह मिलेगी तो मैं आपको बस यही कहना चाहूंगा की LLB करने के बाद आपको असतं 50 हज़ार  से 1लाख तक तनख्वाह मिल सकती है लेकिन मैं आपसे एक बात कहना चाहूंगा की अगर आप चाहो तो आप इससे भी जायद कमा सकते हो क्यों की LLB करने के बाद कमाई आपकी काबिलियत पर निर्भर करती है |

Conclusion – दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके के मन में LLB को लेकर जितने भी  सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा लेकिन दोस्तों अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल आ रहा हो तो आप वो मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मुझे आपकी मदद करके काफी खुशी होगी और अगर आप किसी और ट्रोपिक के बारे में जानना चाहते हो तो आप उसके बारे में भी मुझको कमेंट बॉक्स में बता सकते हो मैं  आपको उसके बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करूँगा |

Exit mobile version